उन्होंने बताया कि कला एवं संस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी अनुसार गुरू-शिष्य योजना के तहत आवेदनकत्र्ता गुरु की आयु 50 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और उनके पास संबंधित विधा क्षेत्र में कम से कम 20 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।
इस योजना के तहत चयनित गुरु व शिष्यों को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिसमें गुरु को 7 हजार 500 रुपए प्रतिमाह, संगीतकार को 3 हजार 750 रुपए प्रतिमाह व शिष्यों को 1 हजार 500 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति के रुप में प्रदान किए जाएंगे। विभाग द्वारा दी गई शर्तों को पूरा करने वाले जिला पलवल से गुरु व शिष्य जल्द से जल्द पुराना कोर्ट परिसर में स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय पलवल में अपनी-अपनी विधा के अनुभव प्रमाण-पत्रों सहित अपना नाम भेज सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: