यहां जारी प्रेस बयान में अजय भड़ाना ने बताया कि 25 सितम्बर की रैली को लेकर वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लोगों से मिलकर उन्हें अधिक से अधिक संख्या में सीकर रैली में हिस्सा लेने का निमंत्रण दे रहे है और इस रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं व युवाओं में भारी उत्साह बना हुआ है। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पूरे जोर-खरोश के साथ सीकर पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया कि ताऊ देवीलाल राजस्थान के सीकर जिले से लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद देश के उपप्रधानमंत्री बने थे। ताऊ देवीलाल ने हमेशा सडक़ से लेकर संसद तक किसान, मजदूर और कमेरे वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ी थी। किसानों के कर्ज माफी की योजना को ताऊ देवीलाल लेकर आए थे।
उन्होंने कहा कि आज मान सम्मान के रूप में बुजुर्गाे को बुढ़ापा पैंशन दी जा रही है, उसे भी ताऊ देवीलाल ने शुरू किया था, ताऊ की नीतियों पर चलते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी पार्टी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
आयोजित होने वाली रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला के अलावा पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। अजय भड़ाना ने कार्यकर्ताओं से सीकर रैली में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने का आह्वान किया है।
Post A Comment:
0 comments: