Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में जिला अधिकारियों ने की बैठक

independence-day-preparations-palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

independence-day-preparations-palwal

पलवल, 07 अगस्त। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को पूरी गरीमा के साथ मनाए जाने के उद्देश्य से सोमवार को एसडीएम शशि वसुंधरा ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य आयोजन की सभी तैयारियों को समय से पहले पूरा कर लें। विभागों को सौंपी गई सभी जिम्मेदारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएं।

एसडीएम शशि वसुंधरा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह देश का गौरवपूर्ण त्यौहार है, इसे पूरे मान-सम्मान और आदर के साथ मनाना हमारा परम कर्तव्य है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट आदि की रिहर्सल, स्टेज व आंगतुकों के बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था, समारोह स्थल पर साफ-सफाई व सजावट, टैंटेज, चूना, झंडे, साजोसज्जा, रंग-रोगन, पारितोषिक वितरण, निर्बाद बिजली, पावर बैकअप के लिए साउंडपू्रफ जनरेटर, शौचालय संबंधी कार्यों की तैयारी संबंधित विभाग व अधिकारी समय पर पूरी कर लें। 

एसडीएम ने कहा कि आगामी 9 अगस्त 2023 को राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय कैंप में जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाली टीमों का चयन किया जाएगा। इसके अलावा नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में 10, 11, 12 अगस्त को पूर्व रिहर्सल तथा 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई जाएगी।

बैठक में एएसपी जसलीन कौर, नगराधीश द्विजा, तहसीलदार प्रेम प्रकाश, डीआईओ डी.पी. कुलश्रेष्ठïï, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग पलवल की जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण शादाब, सिविल सर्जन डा. नरेश कुमार गर्ग, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: