Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य तरीके से मनाने के लिए आज हुआ फुल एंड फाइनल ड्रेस रिहर्सल

independence-day-celebration-faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


पलवल, 11 अगस्त।स्वतंत्रता दिवस समरोह को देशभक्ति से ओतप्रोत व भव्य रूप देने के उद्देश्य से शुक्रवार  को आगरा चौक के नजदीक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में जिलास्तरीय समारोह के आयोजन के लिए पूर्व अभ्यास किया गया।

एसडीएम पलवल शशि वसुंधरा ने बताया कि जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। पूर्वाभ्यास में परेड कमांडर डीएसपी नरेश कुमार के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस व हरियाणा महिला पुलिस की टुकड़ी, हरियाणा होमगार्ड, आईटीआई, एसडी कालेज, बीआर अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी की सीनियर विंग, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय शहर की एनसीसी की जूनियर विंग तथा प्रजातंत्र की टुकड़ी ने शानदार मार्चपास्ट का तथा विद्यार्थियों द्वारा मास पीटी का पूर्वाभ्यास किया गया। 

स्कूली विद्यार्थियों ने डम्बल लेजियम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बाल विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल खाम्बी, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय कैम्प, डीएवी पब्लिक स्कूल पलवल, लोट्स इंटरनेशनल वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय ऑमेक्स सिटी पलवल,एसएण्डडी पब्लिक स्कूल पलवल, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय शहर  ने स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया।

एसडीएम ने संबंधित स्कूलों के सांस्कृतिक अध्यापकों को दिशा-निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को बार-बार पूर्वाभ्यास करवाएं। इस अवसर पर सीटीएम द्विजा, जिला खेल एवं युवा अधिकारी अनिल कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखबीर,शिक्षा विभाग से एईओ राजबीर सिंह, एईईओ जसबीर सिंह, सांस्कृतिक अध्यापक डा. मोनिका, बीआरसी दयानंद रावत सहित स्कूली बच्चों की टीम उपस्थित रहीं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: