फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिiए गए दिशा निर्देश के तहत एसीपी क्राइम श अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप श्योराण की टीम ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर बढ़ाई गई निगरानी में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें मुनेन्द्र उर्फ मन्नु और विक्रम का नाम शामिल है। दोनों आरोपी राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच टीम ASI राजेश कुमार, HC कुलदीप,पंकज, सिपाही अमित कुमार,वीरेंद्र,रविंदर, सुशील और विकास ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सराय ख्वाजा एरिया से काबू किया है। आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों से 6 देसी पिस्तौल 4 जिंदा रोंद बरामद किया है। आरोपियों से अवैध हथियार के संबंध में लाइसेंस पेश करने की बात कही तो आरोपी लाइसेंस पेश नहीं कर पाए। आरोपियों के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आएगी आरोपी अवैध हथियार को अवैध रूप से मध्यप्रदेश में किसी व्यक्ति से कम पैसे में खरीदकर लाते थे अधिक पैसे में दिल्ली एनसीआर में सेल करते थे। आरोपी मुनेन्द्र उर्फ मन्नु पर पूर्व में राजस्थान में 4 मामले दर्ज हैं। आरोपी विक्रम पर पूर्व में एक मामला दर्ज है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
Post A Comment:
0 comments: