फरीदाबाद- भ्रष्टाचार के कारण फरीदाबाद खोखला होता जा रहा है। नगर निगम ही नहीं कई विभागों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और जहाँ तक संभव होता हैं मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता रहता हूँ और कई भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे भी भिजवा चुका हूँ। ये कहना है फरीदाबाद के समाजसेवी वरुण श्योकंद का जो कई वर्षों से फरीदाबाद में समाजसेवाओं को अंजाम देते आ रहे हैं और कई बड़े घोटालों को जनता के सामने ला चुके हैं। फरीदाबाद में ही नहीं आस -पास के जिलों के मिलावटखोरों को पकड़वा चुके हैं और नकली पनीर का बड़ा खुलासा कर चुके हैं और बता चुके हैं कि फरीदाबाद में किस तरह से नकली पनीर सप्लाई होती थी।
ऐसे कई कारण हैं जिस वजह से वरुण श्योकंद को एंटी करप्शन ब्यूरों के सुप्रिडेंट ऑफ पुलिस बाला सुब्रमण्यम व अनिल कुमार ने सम्मानित किया। वरुण श्योकंद को भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने के लिए ये सम्मान मिला जिसके बाद उन्होंने कहा भ्रष्टाचार देश प्रदेश, व् शहर को भी खोखला कर देता है और विकास में बाधा बन जाता है जैसे फरीदाबाद में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसे जड़ से ख़त्म करना बहुत जरूरी है , उन्होंने कहा कि फिलहाल भ्रष्टाचार मिटाने के लिए आईपीएस शत्रुजीत कपूर की देखरेख में एसीबी की टीम दिन-रात काम कर रही है।
Post A Comment:
0 comments: