जयहिंद ने आगे कहा कि वे न तो इन झूठे केसों से डरने वाले है और न ही प्रशासन के बार -बार परेशान करने से पीछे हटने वाले है | उन पर एक दर्जन केस दर्ज हो चुके है, सरकार चाहे तो एक दर्जन और केस करवा दे वो डरेंगे नहीं |इस मौके पर उन्होंने जेल में गये नवीन मलिक और जोगिन्द्र धानक को फूल-माला पहनाई और जनता की लड़ाई में उनका साथ देने पर धन्यवाद किया |
जयहिंद ने यही भी कहा कि उनका न्यायपालिका में पूरा विश्वास है | सरकार भले भी पुलिस पर दबाव बना कर इन झूठे केसों अगले 10 साल तक और चला ले लेकिन वो जनता की समस्याओं के लिए हमेशा आवाज उठाते रहेंगे |
आपको बता दे कि नवीन जयहिंद 5 साल पहले 2018 में वो भाईचारे के लिए व नशे के खिलाफ कावड़ यात्रा लेकर आये थे| यह यात्रा हरिद्वार से रोहतक के लिए निकाली गई थी, जिसमें प्रदेश की कई जिलों से युवाओं ने भाग लिया था। उस वक्त पानीपत की पुलिस ने इस कावड़ यात्रा को रोका कावड़ियों की तलाशी ली गई लेकिन पुलिस को कावड़ियों के पास सिवाए गंगाजल के कुछ नहीं मिल था और लेकिन फिर भी पुलिस ने नवीन जयहिंद सहित उनके पांच और साथियों पर केस दर्ज किया था
Post A Comment:
0 comments: