युवा सेवा संगठन प्रकृति की हरियाली के लिए लगातार कार्यरत है जो हमेशा पौधारोपण जैसे कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है इस मौके पर धीरज कौशिक ने बताया कि आज आजादी के अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश के तहत 75 पौधे लगाए गए हैं और यह मुहिम लगातार जारी रहेगी जिससे लोगों को स्वस्थ सांसे लौटाई जा सके।
वही इस मौके पर गांव के रिटायर्ड फौजियों को सम्मानित किया गया व उनके हाथ से पौधारोपण भी कराया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर इस प्रोग्राम में गांव के बुजुर्ग व रिटायर्ड फौजियों ने शिरकत की। वही गांव के सरपंच प्रतिनिधि गिर्राज शर्मा ने युवा सेवा संगठन की सहाना की कहां युवा सेवा संगठन गांव को हरा भरा बनाने में बहुत ही अनूठी पहल कर रहा है।
सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि युवाओं के साथ मिलकर बारिश के मौसम में जगह-जगह पौधारोपण का यह कार्य लगातार जारी रहेगा आने वाले समय में युवा सेवा संगठन के साथ मिलकर गांव के विकास के नए आयाम पंचायत रचने वाली है।
इस मौके पर मुख्य रूप से युवा सेवा शाखा हीरापुर के अध्यक्ष धीरज कौशिक, बृजमोहन, दीपक आजाद, धीरज कौशिक, डाल चंद फौजी, भगवत दयाल फौजी, गिर्राज सरपंच, हुकम नंबरदार, इनामी मास्टर, मुकेश मास्टर, जज्बा फाउंडेशन चेयरमैन हिमांशु भट्ट, लवली कौशिक, सतीश, काशीराम, पन्नू, कृष्ण कौशिक, नन्नू नंबरदार आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: