Faridabad- मानसून सत्र में एनआईटी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कई अहम मुद्दे उठाए। एनआइटी विधानसभा क्षेत्र में सीवरेज की समस्या को गंभीर बताते हुए नीरज शर्मा ने कहा कि उनकी विधानसभा के हालत काफी खराब है। जगह-जगह सीवर ओवरफलो की समस्या है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। चाहे वार्ड-5 बाल कल्याणा स्कूल पाकेट का मामला हो, जहां बार-2 बहन बेटियों को अपनी शादी के वक्त मुख्यमंत्री महोदय से ट्वीट कर सीवर सफाई के लिए कहना पड़ता हो या जीवन नगर भाग-1 एवं 2 की नारकीय स्थिति हो जहां सड़कें हैं ही नहीं। सीवर लाईन डाली गई वो भी बीच में अधूरी पड़ी है, पूरी नहीं की गई। छोटे-2 बच्चों को गंदे पानी में से निकलना पड़ता है। ऐसा ही वैध रोड हो, नेतराम सरिया रोड, कुमाउ मदिंर रोड, वार्ड-3 दयाशकर गिरी वाली रोड, वार्ड-9 की अश्राम पाकेट का हाल है लेकिन कोई समाधान नहीं।
विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि एनआईटी विधानसभा के लोग वैसे ही पूरे फरीदाबाद की सीवरेज को ठोती है और अब गांव प्रतापगढ में नया कुडा धर बनाया जा रहा है जिसका स्थानीय निवासियांे में काफी रोष है इसलिए गांव प्रतापगढ में कूडा धर ना बनाया जांए।
राजस्थान की भीलवाडा विधानसभा एव शंहपुरा विधानसभा का उदाहरण देते हुए विधायक नीरज शर्मा ने सरकार को धेरा और कहा कि दोनो विधानसभा में विपक्ष का विधायक है लेकिन राजस्थान की काग्रेंस सरकार ने भीलवाडा विधानसभा में सढे तीन हजार करोड रू खर्च करके नई पानी की लाईन डाली जा रही है और दूसरी विधानसभा को जिला बना दिया। इसको कहते है सबका साथ सबका विकास, मुख्यमंत्री जी कहने से सबका साथ सबका विकास नही होगा करने से होगा। विधायक नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री से कहा कि मै 4 वर्षो से एनआईटी विधानसभा की खुद की तहसील मांग रहा हूँ।
कहां है सबका साथए सबका विकास
विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि सरकार बात करती है सबका साथ सबका विकास की आपको बताना चाहूंगा कि एचआरडीएफ में कितने पैसे दिए गए सरकार ने खर्च किए प्रश्न सख्ंया 17 पूछा गया की 4 वर्ष मंे एचआरडीएफ स्कीम के तहत हरियाणा में कितना और एनआईटी विधानसभा में कितना फंड अलाट किया तो उसपर सरकार द्धारा जवाब दिया गया कि हरियाणा में 146.35 करोड रू अलाट किए गए, लेकिन बडे दुख के साथ कहना पड रहा है कि एनआईटी विधानसभा में एक रूपया भी नही दिया गया। फिर यह कैसा सबका साथ सबका विकास। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि मै अपने गांव के लोगो को कहा लेकर जाउ सरकार इसपर सज्ञंान ले।
60 फुट रोड के साथ डबुआ मंडी में आक्सीवन ;हरित क्षेत्रद्ध स्थापित करने की फाईल चल रही है लेकिन कुछ सरकारी अडचने आ रही है इसलिए आप इसपर संज्ञान लेकर जल्द से जल्द आक्सीवन स्थापित करवाएं।
Post A Comment:
0 comments: