फरीदपुर गांव में 20/25 नकाबपोश आरोपियों ने चंद्रपाल और आमिर के घर के गेट पर की तोड़फोड़। बीपीटीपी थाने में संगीन धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज, 14 साल की सजा का है प्रावधान। क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को काबू कर लिया, पूछताछ के बाद किया जाएगा गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान फरीदपुर के रहने वाले गौरव और संजू के रूप में हुई है ,मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जिनकी जल्द धरपकड़ की जाएगी वारदात की सूचना मिलते ही तुरंत एसीपी सेंट्रल राजीव कुमार, थाना प्रभारी बीपीटीपी राजीव कुंडू, क्राइम ब्रांच सेंट्रल व इआरवी टीम की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची
फरीदपुर निवासी आमिर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि रात करीब 12 बजे वह अपने मकान में सो रहा था तो बाहर से तेज आवाजे आई
आरोपी उनके पड़ोसी चंद्रपाल को गालियां देने लगे और घर के गेट पर ईंटें मारने लगे
20/25 व्यक्ति कपड़े से मुहं ढककर हाथों में तलवार, कुल्हाड़ी व डंडे लिए हुए थे। लाठी-डंडे गेट पर मार रहे थे
आसपास के लोग इकट्ठे हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए
आरोपियों के खिलाफ थाना बीपीटीपी में भारतीय दंड संहिता की धारा 148/149/427/458/506 संगीन धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें 14 साल तक की सजा का प्रावधान है
किसी भी समुदाय के लोग धार्मिक सौहार्द और सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे तो सख्ती से निपटा जाएगा और उसे जेल भेजा जाएगा
फरीदाबाद पुलिस द्वारा आमजन से अपील किसी प्रकार के भड़काऊ बयानबाजी सामाजिक स्वार्थ खराब करने वाले या तोड़फोड़ करने वालों की सूचना पुलिस को दें ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
Post A Comment:
0 comments: