Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अग्निवीर योजना लाकर BJP सरकार ने फौज में जाने वाले नौजवानों का सपना ही चूर कर दिया – दीपेन्द्र हुड्डा

Deepender-Singh-Hooda-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Deepender-Singh-Hooda-Haryana

महेंद्रगढ़, 5 अगस्त। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज अटेली हलके के गाँव धनौंदा में वीर शहीद सचिन शर्मा की मूर्ती का अनावरण किया और शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। शहीद सम्मान समारोह में दीपेन्द्र हुड्डा ने देश की आन-बान-शान के लिये अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि शहीद सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके परिवार वालों का मान-सम्मान सबसे ऊपर है। 

उन्होंने बताया कि देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार रहने वाले हमारे सैनिकों व पूर्व-सैनिकों के कल्याण से जुड़ा विषय वो लगातार संसद में उठा रहे हैं। उन्होंने भारतीय सेना में ‘अहीर रेजिमेन्ट’ का अविलंब गठन करने की मांग को भी संसद में प्रमुखता से उठाया है और आगे भी इसके लिए पुरजोर प्रयास करेंगे। 

उन्होंने यह भी कहा कि मनेठी एम्स की घोषणा के 9.5 साल बाद भी यह परियोजना कागजों पर ही अटकी पड़ी है। जबकि, वर्ष 2015 में खुद मुख्यमंत्री जी ने मनेठी (रेवाड़ी) एम्स की घोषणा की थी, फिर भी आज तक इसका काम शुरू नहीं हो सका। दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि मनेठी एम्स का काम जल्द शुरू कराया जाए।

उन्होंने बताया कि 2012 में जब देश में शहीदों के लिये कोई नीति नहीं थी तब हुड्डा सरकार ने शहीद परिवार को 50 लाख रुपये की सम्मान निधि देने की नीति बनायी थी। ये राशि उस समय पूरे देश में सबसे ज्यादा थी। लेकिन दुर्भाग्य है कि बीते 9 साल में खट्टर सरकार ने इसमें कोई वृद्धि नहीं की, यहाँ तक कि महंगाई को इसमें नहीं जोड़ा। जबकि, देश के कुछ राज्यों में शहीद सम्मान निधि 1 करोड़ रुपये मिल रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि हरियाणा में भी शहीद सम्मान निधि को 50 लाख रुपये से बढ़ाकर कम से कम 1 करोड़ रुपये किया जाए।

महेंद्रगढ़ के करीब आधा दर्जन कार्यक्रमों में शामिल हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अनेक पूर्व सैनिक संगठन पिछले कई वर्षों से अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। इनकी प्रमुख मांगों में - सेना में तैनात JCO/ OR को वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों का निवारण, डिसेबिलिटी पेंशन में बढ़ोत्तरी, मिलिटरी सर्विस पे (MSP) में विसंगति दूर करने एवं बढ़ोत्तरी की मांग, समान जोखिम भत्ता, पारिवारिक पेंशन, विधवा पेंशन में बढ़ोत्तरी, अधिकारियों की तर्ज पर JCO/ OR को टाइम स्केल प्रमोशन समेत अनेकों जायज मांगें हैं। 


लेकिन सरकार पूर्व सैनिकों की जायज मांगों को भी अनसुना कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि 2014 चुनाव से पहले रेवाड़ी में भाजपा ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ का नारा लगाकर वोट बटोरे थे, लेकिन अपने नारे को पलटकर अब वो ‘नो रैंक, नो पेंशन’ की योजना लागू कर दी है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा उन राज्यों में से एक है जहां सबसे ज्यादा सैनिक, पूर्व सैनिक और उनके परिवार रहते हैं। मुझे इस बात को कहते हुए गर्व होता है कि भारतीय फौज का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है। यहां के विभिन्न इलाकों में पीढ़ी दर पीढ़ी देश के लिये समर्पित होकर सर्वोच्च बलिदान देने की परम्परा रही है। इतिहास गवाह है कि देश की कुल आबादी का 2 प्रतिशत आबादी वाला हरियाणा देश की सेना में 10% की भागीदारी करता रहा है। देश की सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना हरियाणा के हर नौजवान का सपना होता है। 

लेकिन बीजेपी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों के सारे सपनों पर पानी फेर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में अग्निवीर योजना से युवाओं का मोहभंग हो रहा है। इस योजना में भर्ती कई युवा बीच में ही ट्रेनिंग छोड़ कर जा रहे हैं। अखबारों में छपी खबरें बता रही हैं कि पहले बैच में ही 50 से ज्यादा युवा ट्रेनिंग बीच में ही छोड़कर चले गए और दूसरे बैच में भी ऐसे ही हालात हैं। 

अग्निवीर योजना के तहत भर्ती नौजवानों का फौज की ट्रेनिंग बीच में छोड़कर चले जाना बताता है कि युवाओं का देश की सेना में जाने का क्रेज कम हो रहा है। इस योजना के आने से पहले युवा फौज में भर्ती होकर खुद को गौरवान्वित महसूस करते थे लेकिन अब ट्रेनिंग ही बीच में छोड़ कर जा रहे हैं। अग्निवीर योजना के दुष्परिणाम आने वाले समय में और भयावह दिखाई देंगे।

इस अवसर पर शहीद सचिन शर्मा के परिवार से उनकी माताजी माया देवी, पत्नी प्रीति शर्मा, विधायक राव दान सिंह, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री राव नरेंदर सिंह, पूर्व विधायक अनीता यादव, पूर्व विधायक चौ. मूला राम, पूर्व विधायक राधे श्याम शर्मा, पूर्व मंत्री एम.एल. रंगा, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक रामबीर सिंह, विरेंदर मेहलावत (बावल), AICC से कर्नल रोहित चौधरी, राव अक्षत सिंह, कृष्ण राव, सेवानिवृत्त न्यायाधीश राकेश यादव, प्रदीप यादव, सतीश यादव, राजेश मांदी, विनोद भील, सतपाल दहिया, राधेश्याम गोमला, वेदप्रकाश विद्रोही, डॉ अनिल, संजय पतिकरा, सुरेंदर नंबरदार, दीवान सिंह चौहान, श्याम यादव, मनोज कोसली, सुनीता वर्मा, सतबीर झुकिया, राजेंदर ठेकेदार, सुरेन्द्र पटवा, साधु सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana-news

Post A Comment:

0 comments: