Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जानें क्यों फरीदाबाद में अगले दो दिनों तक बंद करवाये गए 8 शराब के ठेके, DC विक्रम सिंह ने दी जानकारी

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 03 अगस्त। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि अगले दो दिनों तक आठ शराब के ठेकों को बंद करवाया गया है। डीसी ने कहा कि यह निर्णय नूंह प्रकरण के मद्देनजर लिया गया है। इस घटना के बाद समाज के विभिन्न समुदायों के लोगों / संगठन में विशेष रोष होने के कारण शराब के ठेकों को बंद करने आदेश दिए गए हैं।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान में व्यवस्था एवं सामाजिक परिस्थितियों के मद्देनजर गत 02.08.2023 को मध्यरात्रि से बंद कराए गए शराब के ठेकों को अगले 2 दिन तक और बन्द करवाया गया है। 

इनमें मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर सेक्टर-31, राजीव चौक सेक्टर-31, पल्ला व शराब ठेका सेक्टर-37 बाईपास रोड सराय, बाईपास रोड नजदीक किसान मजदूर कालोनी ओल्ड फरीदाबाद, जैतपुर रोड इस्माईलपुर पल्ला, गांव खोरी जमालपुर, धौज, शराब ठेका सेक्टर-48 नियर सोसायटी, एसजीएम नगर और एम.एस. हरपाल नियर राम धर्म कांटा नीलम बाटा रोड शामिल है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: