फरीदाबाद,18 अगस्त। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सरकार द्वारा बागवानी से संबंधित सभी प्रकार की अनुदान योजनाओं के लिए केवल एक पोर्टल ( https://hortnet.gov.in) पर आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जहां बागवानी विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी मिल रही है।
जिला बागवानी अधिकारी डॉ रमेश कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा बागवानी क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के तहत 25 से 100 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है, जिनमें एकीकृत बागवानी मिशन, एकीकृत बागवानी विकास योजना, अनुसूचित जाति योजना, रेशम जैसी योजनाएं भी मुख्य रूप से शामिल हैं। इस बारे में अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 18001802021 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
Post A Comment:
0 comments: