जिला फरीदाबाद में इस स्कीम में प्रत्येक मास लगभग 18 लाख एएवाई / बी.पी.एल. परिवार लाभान्वित होंगे ।राज्य सरकार द्वारा सरसों का तेल उपलब्ध करवाने के लिए राज्य की दो एजेंसियों हैफेड तथा हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज (हरहित) को चुना गया है। जिनके द्वारा प्रत्येक माह सरसों का तेल कान्फैड के फोकल प्वाइंट पर डिलीवर किया जायेगा। इसके लिये हैफेड को 15 व हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज (हरहित) को 7 जिले अलाट किए गए हैं।
सरसों के तेल का वितरण लाभार्थियों को बिना यंत्र के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण उपरांत डिपो धारकों के माध्यम से मास जुलाई, 2023 से किया जाना था। परन्तु किसी कारणवश जो लाभार्थी मास जुलाई 2023 के लिए आवंटित सरसों तेल प्राप्त करने से वंचित रह गये थे, उन्हें मास अगस्त 2023 के साथ-साथ मास जुलाई 2023 का सरसों तेल वितरित किया जाएगा।
इस प्रकार मास अगस्त 2023 में पात्र लाभार्थियों को मास जुलाई तथा अगस्त 2023 का सरसों तेल एक साथ वितरित किया जाएगा । दोनों महीनों के लिए बायोमेट्रिक पंच/ biometric punch अलग-अलग किया जाएगा। जहां सरसों का तेल FSSAI stamped होगा और प्रत्येक सरसों तेल की बोतल पर Not for sale for PDS only अंकित होगा।
Post A Comment:
0 comments: