Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान का होगा आयोजन

DC-NEHA-SINGH-DIPRO-PALWAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-NEHA-SINGH-DIPRO-PALWAL

पलवल, 23 अगस्त। उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि देश की आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान का आयोजन किया जा रहा है। भारतवर्ष के सुविख्यात गायक व गायिकाओं मौहम्मद रफी, किशोर कुमार, मन्ना डे, हेमंत कुमार, सुरेश वाडेकर, मुकेश कुमार, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, हेमलता, साधना सरगम, उषा तिमुथी आदि द्वारा गाए गए गीतों का एक कार्यक्रम सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान से संबंधित ऑडिशन सितंबर मास में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए विभिन्न मापदंड निर्धारित किए गए हैं। इनमें आवेदनकर्ता 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग का हो, हरियाणा के मूल निवासी होने के साथ-साथ उसे आयु प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है। ऑडिशन में भाग लेने के लिए कोई यात्रा/दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा। 


कलाकारों का ऑडिशन/चयन विभागीय गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा। इच्छुक प्रार्थी आगामी 04 सितंबर 2023 तक विभागीय ई-मेल आईडी  artandculturalaffairshry@gmail.com पर अपना नाम, पता तथा मोबाइल नंबर के साथ आवेदन कर सकते हैं। 

उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि यद्यपि कलाकारों का चयन पारदर्शिता के आधार पर किया जाएगा, तथापि चयन कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। अधिक जानकारी के लिए विभाग के दूरभाष नंबर-0172-2793877, 2793279, 8168517934 पर प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: