स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शनिवार फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल की गई। जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर परेड,पीटी, डम्बल लेजियम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि की फाइनल रिहर्सल की गई है। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मार्च पास्ट व मॉश पीटी की गई। इसके साथ साथ देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उपायुक्त ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम चलाया गया है।
जिला स्तर पर यह कार्यक्रम 15 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त पर देश के शहीदों को याद करें। देश की आजादी में शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों ने अहम योगदान दिया है। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया। उपायुक्त ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि शहीदों के जीवन से प्रेरणा लें और अपने जीवन में आगे बढे। देश व समाज को आगे ले जाने का कार्य करें। समाज में शांति और भाईचारा बनाकर रखें।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है। जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति की दृष्टि से अलग-अलग जगह नाके स्थापित किए गए है। कड़ी सुरक्षा को लेकर पुलिस के द्वारा संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और आने जानें वालें संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों को चेक किया जा रहा है।
सभी थाना प्रबंधकों द्वारा अपने-2 क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने हेतु भीड-भाड इलाकों में गश्त पड़ताल करने के निर्देश जारी किए गए हैं और इसके अलावा उन्हें निर्देशित किया गया कि अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाये।
इसके साथ ही सभी थाना व क्राईम युनिट द्वारा भी इलाके में स्थित होटल, धर्मशालाओं व बाजारों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, गेस्ट हाउस इत्यादि को बारीकी से चेक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नें कहा कि बिना नंबर वाले वाहनों की भी लगातार चेकिंग के निर्देश दिए हुए हैं ताकि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों।
इस अवसर पर एएसपी जसलीन कौर,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जितेन्द्र कुमार, उपमण्डल अधिकारी ना. शशि वंसुधरा, नगराधीश द्विजा, उप पुलिस अधीक्षक शाकिर हुसैन,डीएसपी नरेश कुमार,अंडर ट्रेनिंग एचसीएस अधिकारी प्रीति रावत व अप्रीतम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार सैनी, जिला आयुष अधिकारी संजीव तौमर, नगर परिषद के ईओ सुनील रंगा सहित विद्यार्थी एवं अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: