पलवल, 10 अगस्त। उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाले बाल वीरों के लिए अच्छी खबर है। अब वह प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय की ओर से ऐसे इच्छुक बच्चे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रवीण शादाब ने बताया कि कोई भी बच्चा जो भारतीय नागरिक है और भारत में रहता है, 18 वर्ष तक की आयु का है। पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है। यह पुरस्कार बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण कला व संस्कृति और नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के लिए दिए जाते हैं।
अवॉर्ड की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। बाल पुरस्कार को बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टता पुरस्कार की दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है। दोनों श्रेणियों में 25 बच्चों का चयन किया जाएगा। दोनों ही पुरस्कार में एक-एक लाख रुपए व एक मेडल सहित पशस्ति-पत्र दिए जाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: