अब से जिला परिषद की ओर से ही हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की सडक़ों के रिपेयर वर्क, स्वास्थ्य विभाग की सीएचसी व पीएचसी का मरम्मत कार्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनवाडी केंद्रों के सभी रिपेयर व निमार्ण कार्यों को करवाया जाएगा।
जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार बुधवार को जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित अपने कार्यालय में एचएसएएमबी, स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।
सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिला परिषद को अब इन तीनों विभागों के रिपेयर वर्क व निर्माण कार्य करवाने की जिम्मेवारी सौंपी है। उन्होंने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे आगामी 7 दिनों के भीतर-भीतर जिला पलवल के खादर क्षेत्र में गत दिनों यमुना नदी के जलस्तर के बढने के कारण जल के तीव्र बहाव से क्षतिग्रस्त हुए एचएसएएमबी की सभी रास्तों को रिपेयर करने के लिए एस्टिमेट बनाकर प्रस्तुत करें, ताकि इन सडक़ मार्गों पर मरम्मत का कार्य जल्द शुरू करवाया जा सके।
जितेंद्र कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे भी आगामी सात दिनों में ही अपने अधीन जिला की समस्त सीएचसी व पीएचसी का विवरण प्रस्तुत करें, जहां रिपेयरिंग का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को भी आंगनवाडी केंद्रों का ब्यौरा जिला परिषद कार्यालय में शीघ्र प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए गए, जहां पर मरम्मत व निर्माण कार्य करवाए जाने हैं।
Post A Comment:
0 comments: