फरीदाबाद- पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा पर आरोप लगा है कि सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर एक नंबर बी ब्लॉक में प्रधान पद पर बने रहने के लिए पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा अपने कुछ चंद सदस्यों का समर्थन प्राप्त करके असवैधानिक तरीके से 23 अप्रैल 2023 को अपने आप को दोबारा प्रधान घोषित कर दिया। लेकिन संस्था के कुछ सदस्यों ने इसके खिलाफ जिला रजिस्टार ऑफिस में याचिका दायर कर दी जिसकी रजिस्टार सोसायटी ने अपने आप को स्वेच्छा से प्रधान बनाने वाली मीटिंग को रद्द कर दिया और संवैधानिक तरीके से इस वर्ष के दिसंबर महीने में चुनाव कराने का आदेश जारी किया। याचिका दायर करने वाले सदस्यों में प्रेम बहल, राधेश्याम कुमार, विनोद चावला, सुनील ग्रोवर, राधेश्याम खुशी सहित कई अन्य लोग शामिल हैं।
इन आरोपों पर पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा के पुत्र भरत अरोड़ा ने कहा कि ये सभी आरोप निराधार हैं। मैंने मई में ही प्रेस नोट जारी कर असलियत मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचा दिया था।
Post A Comment:
0 comments: