फरीदाबाद,, भाकरी पाली सड़क को लेकर सरकार सद्बुद्धि महायज्ञ 19 वे दिन भी जारी रहा । गांव और उद्धौगिक इकाइयों के लोग रोजाना इस यज्ञ में शामिल हो रहे हैं और सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना कर रहे हैं । महायज्ञ के आयोजक समाजसेवी सतेंद्र भावना ने बताया कि यह जर्जर सड़क कई साल से बेहाल है सौ मीटर का टुकड़ा आज तक नहीं बना पाये है ना ही इस टुकड़े पर काम शुरू नहीं किया है जो रिपेयरिंग हो रही है वह सही सड़क को रिपेयर कर रहे है जो टुकड़े सबसे ज़्यादा टूटे हुए है उस टुकड़े हाथ भी नहीं लगाया गया है फिर भी रिलायंस कंपनी इस सड़क पर चलने के लिए वाहनों से टोल वसूलते हैं । उन्होंने बताया कि सड़क पर अब तक सैकड़ों वाहनों के बंपर टूट चुके हैं, कई दुर्घटनाओं में लोग घायल हो चुके हैं । लेकिन सड़क कई वर्षों से नहीं बनवाई गई और अब बहुत बुरा हाल हो गया है।सड़क बहुत ही जानलेवा हो रही है और बड़ी दुर्घटना की आशंका है । लगभग 1 किलोमीटर तक सड़क का बहुत बुरा हाल है ।
सतेंद्र फाग्ना ने बताया कि हमने सभी बड़े बड़े अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई लेकिन अधिकारी जैसे पहले नींद में थे वैसे अब नींद में है । कई बार धरना प्रदर्शन हुआ लेकिन अधिकारी अभी भी सोये हुए है।
Post A Comment:
0 comments: