Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जैन आचार्य की हत्या के विरोध में लोगों ने फरीदाबाद में निकाला विरोध जुलूस,सौंपा ज्ञापन

protest-on-murder-in-faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

protest-on-murder-in-faridabad

फरीदाबाद 18 जुलाई 2023: सेक्टर 12 जिला मुख्यालय पहुंचकर जैन समाज ने जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, कर्नाटक के मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश एवं अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष के नाम पर ज्ञापन सौंपा। विरोध जुलूस में काफी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। जुलूस में शामिल जैन समुदाय के लोगों ने हाथों में स्लोगन लिखी पट्टिका ली हुई थी जिन पर लिखा हुआ था साधु-संतों पर अत्याचार, जैन साधु के हत्यारों को सजा दो सजा दो।                            

सेक्टर-12 खेल परिसर के सामने एकत्रित हुए जैन समाज के आह्वान पर फरीदाबाद शहर के विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि। यहां से सभी जुलूस के रूप में शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे। नारेबाजी करने के उपरांत जिला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई भारत सरकार जैन व अन्य हिंदू समाज के  साधु - संतो की आहार विहार एवं चर्या की शाश्वतता को बनाए रखने एवं उनकी सुरक्षा हेतु एक कठोर कानून लाए जिसके उपरांत किसी भी धर्म के साधु -संतों पर किसी बह प्रकार की अभद्र टिप्पणी, छेड़छाड़ हमला अथवा हत्या आदि की पुनरावृति न हो सके। समस्त संत समाज हमारे आस्था के केंद्र व शिरोधार्य हैं। 

विरोध सभा के संयोजक सी ए अजीत पटवा में सहसंयोजक सुशील जैन ने बताया कि कर्नाटक के जिला वेलगाव के जैनाचार्य श्री 1008 काम कुमार नंदी जी की 5 जुलाई,2023 को निर्मम हत्या कर उनके टुकड़े टुकड़े कर कुएं में फेंक दिया गया। जिसे लेकर देशभर के जैन समाज में आक्रोश है।

उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न प्रांतो में साधु -संतो की हत्याओं का सिलसिला जारी है। उन्होंने बताया कि जैन समाज के संत बिना किसी तरह के परिग्रह के बिना धर्म प्रचार हेतु पूरे देश में पैदल विचरण करते हैं। देश सभी समाज के साधु संतों की सुरक्षा हेतु सख्त कानून बनाया जाए। 

इस प्रदर्शन में फरीदाबाद जिले की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों में मुख्य रूप से बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, वैश्य समाज, वनवासी कल्याण आश्रम के प्रतिनिधि जैन समाज के लोगों के साथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख श्रीमान गंगाशंकर मिश्र, सह प्रांत कार्यवाह राकेश त्यागी, सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, मनमोहन गुप्ता, गिरधारी लाल, सतीश जैन, अंकित जैन, पंकज जैन,अशोक जैन, रोहताश जैन, राजेंद्र जैन, रीटा जैन, अधिवक्ता परिषद् से रवीन्द्र गुप्ता, गोपाल दत्त शर्मा, ऑमदत्त कौशिक, राजकुमार तंवर, अमित कालरा, राकेश वशिष्ठ, अनुज, अरुण,अनिल दुबे,कविता, मधु, सुरेखा, डिम्पल जैन, कृष्णा, अजय वर्मा, राजू, शिवा, बिट्टू बजरंगी, अजय, भुक्की, सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: