फरीदाबाद। बल्लभगढ़ नगर निगम फरीदाबाद के निवर्तमान पार्षद एवं युवा समाजसेवी दीपक चौधरी ने आज कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा द्वारा प्रदेश की वर्तमान भाजपा जज्बा सरकार पर लगाए गए आरोपों की तीखी निंदा की है दीपक चौधरी ने कहा की वर्तमान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का ही परिणाम है कि जो शिकायत उन्होंने अपने तीन अन्य पार्षद साथियों के साथ मिलकर दी थी उस पर कार्रवाई करते हुए वर्तमान सरकार की जांच एजेंसियों ने दोषी अधिकारियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है उन्होंने प्रदेश के परिवहन मंत्री से भी अनुरोध किया है कि कांग्रेसी विधायक और पूर्व विधायक जो अनर्गल आरोप मंत्री जी और सरकार पर लगा रहे हैं उनका मुंह तोड़ जवाब दें और जांच एजेंसियां यह सबके सामने साफ तौर पर बता दें कि आखिर वह तीन गाड़ियां जिनका जिगर आज कांग्रेसी विधायक ने अपनी पत्रकार वार्ता में किया है वह किसके लिए खरीदी गई और आज कहां है ताकि कांग्रेसी विधायकों द्वारा सरकार को बदनाम करने की कोशिशों को नाकाम किया जा सके
आज यहां जारी एक बयान में निवर्तमान पार्षद दीपक चौधरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी नेता इस बात से बौखला गए हैं की हरियाणा की वर्तमान भाजपा और जेजीपी सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम चलाए हुए हैं और इसका सीधा फायदा भारतीय जनता पार्टी एवं जननायक जनता पार्टी को जनता के समर्थन के रूप में हो रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल जी और उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी की नीति साफ है कि प्रदेश में किसी भी भ्रष्टाचारी को छोड़ा नहीं जाएगा और भ्रष्टाचार के खिलाफ वर्तमान सरकार की यही नीति कांग्रेसियों के पेट में दर्द किए हुए हैं ।
उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का इस बात के लिए आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने उनके तथा उनके 3 साथी पार्षदों द्वारा दी गई शिकायत पर जांच की और आईएएस अधिकारियों से लेकर निगम के छोटे से छोटे अधिकारी को कटघरे में खड़ा करने का काम किया है दीपक चौधरी ने प्रदेश के परिवहन मंत्री से भी अनुरोध किया की वह कांग्रेसी विधायक द्वारा लगाए गए आरोपों का एक-एक कर जवाब दें ताकि कांग्रेसी विधायकों द्वारा सरकार को बदनाम करने की कोशिशों का पर्दाफाश हो सके यही नहीं उन्होंने जांच एजेंसियों से भी अनुरोध किया कि जो 3 गाड़ियों का आरोप कांग्रेसी विधायकों ने लगाया है उस पर पूरे प्रदेश को यह बताने का काम करें कि वह गाड़ियां किस के लिए खरीदी गई और कहां पर उनका प्रयोग हो रहा था ताकि कांग्रेसी विधायक द्वारा जो वर्तमान सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है उसको बेअसर किया जा सके ।
निवर्तमान पार्षद दीपक चौधरी ने इस बात पर भी आश्चर्य व्यक्त किया कि यह कांग्रेसी नेताओं का कैसा चरित्र है कि जो नेता विधानसभा चुनावों में जिस नेता के लिए जाकर नॉमिनेशन करवाते और घर घर जाकर दरवाजे दरवाजे जाकर वोट मांग रहे थे वही नेता आज उसी नेता का विरोध कर रहे हैं क्योंकि इन नेताओं को यह समझ में आ गया कि भारतीय जनता पार्टी तथा जननायक जनता पार्टी की सरकार मैं किसी की मन मर्जी नहीं चलती जहां पर साफ नीति और नियति से काम होता है
Post A Comment:
0 comments: