Faridabad- तेज़तरार पंजाबी नेता सुरिन्द्र अरोड़ा शम्भू ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कहा। आज आम आदमी पार्टी को एक जोरदार झटका लगा। बडखल विधानसभा के तेजतर्रार पंजाबी नेता सुरिन्द्र अरोड़ा शम्भू ने आम आदमी पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया।
नये जिलाध्यक्ष को नौसिखिया और गैर जिम्मेदार ठहराते हुए सुरिन्द्र अरोड़ा ने पार्टी के लगातार गिरते स्तर पर चिंता प्रकट की। पिछले जिलाध्यक्ष धरमवीर भडाना को एक परिपक्व और जुझारू नेता बताते हुए सुरिन्द्र अरोड़ा ने कहा कि जिस तरह से धरमवीर भडाना ने पार्टी को बुलंदियों तक पहुंचाया था उससे बदरपुर बार्डर से लेकर होडल पलवल और मेवात तक पार्टी की चर्चा होती थी।पार्टी द्वारा एक अपरिपक्व व्यक्ति को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के बाद पार्टी निरंतर कमजोर नहीं हुई है ऐसे में इस पार्टी में भविष्य धूमिल होने की सम्भावना है अतः इस पार्टी को छोड़ने की नौबत आन पडी। अपने समर्थकों से विचार विमर्श करके आगामी निर्णय लूंगा।
Post A Comment:
0 comments: