Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

राहुल गांधी के खिलाफ औछे हथकंडे अपना रही है BJP सरकार : उदयभान

RAHUL-GANDHI-FOR-PROTEST-CONGRESS-LEADER-IN-FARIDABAD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

RAHUL-GANDHI-FOR-PROTEST-CONGRESS-LEADER-IN-FARIDABAD

फरीदाबाद। मोदी सरनेम मामले को लेकर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा पर रोक लगाने वाली पुर्नविचार याचिका गुजरात हाईकोर्ट द्वारा खारिज किए जाने से देशभर के कांग्रेसियों में जबरदस्त आक्रोश है। इस निर्णय के खिलाफ कांग्रेसी नेता सडक़ पर उतरकर भाजपा सरकार के खिलाफ अपना विरोध जाहिर कर रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. उदयभान के नेतृत्व में सेक्टर-12 लघु सचिवालय पर जिले के कांग्रेसियों ने एकजुट होकर रोष जुलूस निकालते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। 

इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ ‘राहुल तुम आगे बढो हम तुम्हारे साथ है’ जैसे गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि यह हाईकोर्ट का फैसला है, इस पर वह कोई टिप्पणी नहीं करते, लेकिन इससे वह सहमत नहीं है और सुप्रीमकोर्ट जाने के लिए उनके लिए रास्ते खुले है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार राहुल गांधी जी के साथ जिस तरह के हथकंडे अपना रही है, वह सबको दिख रहा है, कभी उनकी मेम्बरशिप खारिज करने का काम किया गया तो कभी और षडयंत्र रचकर उन्हें रोकने का काम किया जाता है, लेकिन देश की जनता यह सब देख रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने सैशन कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी इसलिए हाईकोर्ट को उस पर टिप्पणी करनी चाहिए थी परंतु उन्होंने अपनी तरफ से एलीगेशन ऐड कर दिए है, यह पूरी तरह से गलत है।

उन्होंने कहा कि देश की न्याय पालिका पर उन्हें पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि न्याय होगा और आज पूरा देश राहुल गांधी जी के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पुर्नविचार याचिका खारिज करने वाले हाईकोर्ट के जज वर्ष 2007 से पहले गुजरात में बड़े पद पर तैनात थे। उन्होने यह भी कहा कि वह हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन नहीं कर रहे बल्कि राहुल गांधी को मजबूत करने और यह दिखाने के लिए कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके साथ है इसलिए वह इतनी बड़ी संख्या में एकत्रित हुए है। 

इस अवसर पर एनआईटी क्षेत्र के विधायक पंडित नीरज शर्मा, पूर्वमंत्री करण दलाल, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, ललित नागर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, विजय प्रताप सिंह, योगेश गौड़, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, तरुण तेवतिया, नितिन सिंगला, अजय राठौर, पूर्व उपमहापौर अशोक अरोड़ा, पराग शर्मा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष जया शर्मा, नीरज गुप्ता, गिरीश भारद्वाज, गुलशन बगगा, पूर्व पार्षद जगन डागर, अनिल शर्मा, रोहित सिंगला, ललित बंसल, ओपी भाटी, डा. एस.एल. शर्मा, ठाकुर राजाराम, भरत अरोड़ा, डा. मुकेश भाटी, लक्ष्मण चेयरमैन, बंटी हुड्डा, संजय कौशिक चेयरमैन, विनोद कौशिक, डा. सौरभ शर्मा, बाबूलाल रवि, मनोज नागर, संजय सोलंकी, राजकुमार शर्मा, गजना कालीरमन, अनिल नेताजी, वीरपाल गुर्जर, खुशबू खान, विजय भीम बस्ती, कमल चंदीला, जवाहर ठाकुर सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: