फरीदाबाद- पंजाबी राजपूत समाज की बेटियों ने एक बार फिर परचम लहराया । लगातार अपने समाज और आस पास के क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए । अपनी मेहनत और लगन के बलबूते सरकारी नौकरियों में बिना आरक्षण के सफ़लता हासिल की। इनमे सबसे पहले गांव सबलाना से प्रथम महिला कमांडो दिल्ली पुलिस मीनाक्षी आर्य पुत्री स्व. राजेश आर्य है।
द्वितीय सुलेखा आर्य पुत्री सुखदेव राज सबलाना तृतीय श्रेणी अध्यापक प्रोविजनल सूची में चयन और तृतीय दीक्षा मोटन पुत्री बलवीर सिंह बिरार ने SSC STENOGRAPHER में चयनित हो कर समाज के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। किसी ने सच ही कहा है सफ़लता किसी की मोहताज नहीं होती। आज इन बेटियों में ये साबित कर दिया है की चाहे समाज उनका साथ दे या ना दे, चाहे सरकार आरक्षण से वंचित रखे,चाहे कैसी बाधा समाने आए बेटियां बेटों से कम नहीं। हमारे समाज और क्षेत्र को इन बेटियों के साहस को आत्मसात करते हुए अपनी बेटियों को पढ़ा लिखा कर ऊंचे पदों पर आसीन करना चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: