फरीदाबाद: डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान की टीम ने रात एनआईटी एरिया में स्थित एक होटल में रेड करी जहां होटल में बिना लाइसेंस परमिट के शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत कलंदरा दर्ज कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों में हैरी, इशांत गौरव अंकित तथा अमनपाल का नाम शामिल है। आरोपी हैरी होटल संचालक है वहीं अन्य चार आरोपी वहां पर बैठकर शराब पी रहे थे। डीसीपी एनआईटी को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी एनआईटी मार्केट में स्थित पंजाबी नेचर होटल में बिना परमिट के शराब परोसी जा रही है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए डीसीपी की टीम मौके पर पहुंची जहां पर कुछ आरोपी शराब पीते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब होटल संचालक से शराब पीने का लाइसेंस मांगा तो वह कोई भी लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका जिसके पश्चात होटल संचालक सहित वहां पर शराब पीने वाले आरोपियों को थाने लाकर उनके खिलाफ एक्साइज एक्ट के धाराओं के तहत कलंदरा दर्ज किया गया है जिसे अदालत में पेश किया जाएगा और उसके आदेशानुसार ही कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: