नगर निगम के आयुक्त श्री जितेन्द्र दहिया ने आज सूचित किया है कि लिपिकों की चल रही राज्यव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल के कारण दिनांक 08 जुलाई, 2023 (दिन शनिवार) को लगने वाले कैम्प की संख्या को सीमित स्थलों (केवल जोनल ऑफिस एन.आई.टी जोन प्रथम, जोन द्वितीय एवं जोन तृतीय के सारन चौकी के सामने आफिस, ओल्ड फरीदाबाद व बल्लभगढ़ जोन) में लगाये जायेंगें। यदि उक्त हड़ताल का कल शाम तक कोई समाधान नहीं होता है तो दिनांक 09.07.2023 को भी इन्ही सीमित स्थानों पर कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान प्राप्त आवेदनों पर तुरन्त कार्यवाही करके समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। इसके अतिरिक्त परिवार पहचान पत्र (PPP) को सम्पत्ति कर इकाई के साथ Integrate करने का कार्य भी किया जाएगा।अतः आप सभी से अनुरोध है कि जिस किसी के भी सम्पत्ति की डाटा में कोई आपत्ति जैसे कि नाम में बदलाव, पता, क्षेत्रफल/एरिया करैक्शन व नई सम्पत्तिकर आई.डी बनवानी है तो वह उससे संबंधित दस्तावेजों तथा परिवार पहचान पत्र (PPP) के साथ आकर अपनी आपत्ति का निवारण करवा सकता है तथा इन कैम्पों का लाभ उठा सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: