फरीदाबाद- सुबह 6:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि किसी व्यक्ति ने चोट मारकर सोनू की हत्या कर दी जिसकी सूचना मिलते ही डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान, एसीपी क्राइम अमन यादव, डबुआ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्री भगवान, क्राइम ब्रांच 30, 48, डीएलएफ तथा एफएसएल की टीम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे
क्राईम ब्राचं और थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। क्राईम ब्राचं आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है
मृतक के परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चन्दन प्राइवेट कंपनी में काम करता है जो देर रात घर आता था और अपने साथियों के साथ शराब का सेवन भी करता था। मृतक के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रात करीब 12/01 बजे जाली फैक्ट्री के पास गया था जहां पर जानकार 4-5 साथी आ गए और उन्होंने मिलकर वहां पर शराब पी उन्होंने ही उसकी हत्या की है।
उसने बताया कि एक आरोपी का सोनू के साथ कई बार झगड़ा हुआ था और उसने कई दिन पहले जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसी रंजिश के आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोनू की हत्या कर दी
परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा मामले में आरोपियों की तलाश जारी है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: