वही डा.पारूल व डा. मनोज नें निरोगी हरियाणा योजना के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। दन्त चिकित्सको ने बच्चों के दांतों की देखभाल के बारे में बताया कि बच्चो के जन्म के एक सप्ताह के उपरान्त मसुडों को स्वच्छ व सूती गीले कपडे से साफ करें व मुह में पहला दांत आते ही ब्रश से सफाई करें। खाने में हरी सब्जियां, दूध व दूध से बने पदार्थो का सेवन करें।
मीठे व चिपचिपे पदार्थ (चॉकलेट, चिप्स, टॉफी आदि) का कम सेवन करेें, इससे दांतो में कीडे व कैवटी लगने की सम्भावना कम होती है। बच्चों को दिन में दो बार सुबह खाने के बाद व रात को सोने से पहले ब्रश करने की सलाह दी ताकि काफी हद तक दांतों मे होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। साल में कम से कम दो बार दन्त चिकित्सक से मुॅह की जॉच अवश्य करवाएं।
शिविर में लगभग 1000़ बच्चों के दांतों की जांच की गई, शिविर को सफल बनाने के लिए होडल ब्लॉक की सभी अशाओं,आरबीएसके टीम ने बढचढ कर भाग लिया। आरबीएसके टीम नें जन्मजात बीमारियो के बारे में जानकारी दी। शिविर में स्कूल की प्रधानाचार्य आशा शर्मा व स्कूल के सभी स्टॉफ ने भी पूरा सहयोग दिया।
Post A Comment:
0 comments: