उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग के चलते यमुना का रास्ता बदल गया, जिसके चलते यहां जलस्तर बढ़ा, लेकिन प्रशासन समय रहते ठोकरे बनवा देता या बांधों को मजबूत कर देता तो इनका नुकसान नहीं होता, लेकिन पिछले आठ-दस सालों से यमुना में अवैध खनन चल रहा है और एनजीटी ने इसको लेकर चेताया भी था, लेकिन सरकार व प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। श्री हुड्डा शुक्रवार को तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यमुना प्रभावित गांव मंझावली, घरौंडा, अरुआ, चांदपुर, फज्जूपुर, नचौली, अमीपुर में बाढ़ पीडि़तों से मुलाकात करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान पूर्व विधायक ललित नागर ने श्री हुड्डा को बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में लोगों का सब कुछ तबाह हो गया, किसी का परिजन चला गया तो किसी का घर-मकान बर्बाद हो गया,लेकिन सरकार की ओर से इन लोगों को रहने व खान-पान की भी व्यवस्था पर्याप्त रूप से नहीं करवाई जा रही है, जिसके चलते यह लोग जीवन जीने के लिए संघर्ष कर रहे है। श्री हुड्डा ने बाढ़ पीडि़तों से मिलकर उनका दुख बांटते कहा कि कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि अवैध माइनिंग के चलते यमुना का रास्ता बदल गया, जिसके चलते इस आपदा का सामना लोगों को करना पड़ा, क्योंकि हथिनीकुंड बैराज से इस बार तीन लाख 80 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया था, जबकि वर्ष 2006 में आठ लाख क्यूसिक पानी छोड़ा गया था, यह सरकार को प्रशासन की लापरवाही का ही नतीजा है, जो लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने कहा कि आपदा के इस समय में सरकार को लोगों की मदद करनी चाहिए, लेकिन जो मुआवजा राशि सरकार ने घोषित की है, वह नाकाफी है।
उन्होंने कहा कि जिस लोगों की फसल नष्ट हुई है, उन्हें 15 हजार प्रति एकड़ की बजाए 40 हजार रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए वहीं जिनके मकान नष्ट हुए है, उन्हें नए मकान दिए जाने चाहिए और जिन लोगों की इस आपदा में मौत हुई है, उन्हें 4 लाख की जगह 20 लाख का मुआवजा मिलना चाहिए। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट कर दिया था, इसके बावजूद हरियाणा व दिल्ली की सरकारें सोती रही, नतीजतन लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा।
मणिपुर की घटना को पूर्व मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने शर्मनाक बताते हुए कहा कि इस मामले में कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए क्योंकि इस घटना ने देश को शर्मसार कर दिया है। भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन पर है, मौजूदा आंकड़े जो सरकार ने पॉलियामेंट में पेश किए है, उसके अनुसार आज हरियाणा में बेरोजगारी दर 9 प्रतिशत है, जबकि वर्ष 2013-14 में 2.9 प्रतिशत थी। 2013-14 में प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून व्यवस्था में हरियाणा पूरे देश में नंबर वन था, जबकि अब बेरोजगारी, महंगाई, अपराध में नंबर है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार नॉन परफार्मिंग गर्वमैंट है और इस सरकार से अब लोगों का पूरी तरह से मोह भंग हो चुका है। श्री हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा की छत्तीस बिरादरी कांग्रेस पार्टी के साथ है और कांग्रेस 2024 में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी वहीं उन्होंने एनडीए के सामने इंडिया की बात पर कहा कि इंडिया ही जीतेगा।
इस मौके पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि फरीदाबाद व पलवल में बाढ़ से लोगों का काफी नुकसान हुआ है, सरकार लोगों तक मदद पहुंचाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है, कांग्रेस पार्टी व सामाजिक संस्थाएं लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि वह बाढ़ पीडि़तों की सुध ले और उन्हें पुन: बसाने का काम करे। इस अवसर पर पूर्वमंत्री करण दलाल, विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक ललित नागर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, योगेश गौड़, तेज प्रकाश भारद्वाज, गिरीश भारद्वाज, कर्मवीर शर्मा, राकेश शर्मा, राममूर्ति मास्टर, चंदन सरपंच, महेश नागर, मुकेश सरपंच, नाहर सरपंच, रामअवतार सरपंच, ठाकुर राजाराम, वीरेंद्र सरपंच, धर्मवीर नागर, सुंदर नेता जी, महेश नागर, वीरपाल पहलवान, संजय चेयरमैन, कमल चंदीला, गंगाराम नरवत, अनिल नेताजी, संजय सोलंकी, गजना कालीरमन, युवा कांग्रेस फरीदाबाद के ग्रामीण अध्यक्ष अभिलाष नागर, राकेश सरपंच, कर्मवीर, परमानंद सैनी, बलवीर राव, सुरेंद्र राव, रविंद्र वैष्णव, राजपाल महाशय, रमेश सरपंच, लक्ष्मण नगर, रणबीर नागर, श्रद्धा कैप्टन, सुभाष, अरुण, वीरेंद्र नागर, विनोद सरपंच सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: