Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बारिश के चलते प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए है सक्षम : DC विक्रम सिंह

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


फरीदाबाद, 12 जुलाई। भारी बारिश के चलते यमुना नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर आज जिला उपायुक्त विक्रम सिंह और पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने बसंतपुर गांव, यमुना व उसके आसपास के एरिया का निरीक्षण किया।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने वहां पर रह रहे लोगों के साथ बातचीत की और उनको सतर्क रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अभी तक स्थिति नियंत्रण में है और खतरे की बात नहीं है परंतु हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से ग्राम वासियों के खाने पीने की व्यवस्था की गई है और तीन नाव का भी इंतजाम किया गया है। 

उन्होंने ग्राम वासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि बारिश में बिजली की तारों से करंट लगने का खतरा बना रहता है इसलिए बिजली की तारों से दूर रहे। इसके साथ ही अपने पशुओं का ध्यान रखें कहीं वह यमुना के पास न चले जाएं और प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए स्थानों पर ही रहे।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर है तथा लगातार बाढ़ नियंत्रण व जलभराव के कारण विस्थापित हुए लोगों के रहने व खाने की व्यवस्था की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि बढ़ता हुआ जलस्तर आमजन की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है इसलिए गांव में यमुना के जल स्तर की निगरानी रखें और समय-समय पर पुलिस व प्रशासन को जल स्तर के बारे में सूचना देते रहें ताकि प्रशासन उनकी तुरंत मदद कर सके।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: