पलवल, 28 जुलाई। जन संवाद पोर्टल पर लंबित जन शिकायतों का निर्धारित समयावधि में शीघ्रता से निपटान करते हुए की गई कार्यवाही रिर्पोट पोर्टल पर अपलोड करवाना सुनिश्चित करे अधिकारी। उपायुक्त नेहा सिंह ने शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित कांफे्रस हॉल में जनसंवाद पोर्टल पर लम्बित शिकायतों के संदर्भ आयोजित समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लंबित शिकायतों को जल्द निपटारा करना सुनिश्चित करें।
समय पर निपटान ना करने वाले विभाग के अधिकारियों के विरूद्घ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम पोर्टल की प्रत्येक शिकायत की निगरानी मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं करते हैं। सभी विभागों के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसंवाद पोर्टल की प्रत्येक शिकायत का समाधान अतिशीघ्र पूर्ण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में सीईओ जिला परिषद जितेन्द्र कुमार, पलवल की एसडीएम शशि वंसुधरा, होडल के एसडीएम रणबीर सिंह, सीटीएम द्विजा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल सहित अन्य संबंधित विभागों अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: