पलवल, 20 जुलाई। उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा अलौकिक वीरता का कार्य करने वाले बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित करने के संबंध में दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिला पलवल में 06 से 18 वर्ष की आयु वर्ग तक के लडक़े व लड़कियों ने पिछले 01 जलाई 2022 से 30 सितंबर 2023 तक अदम्य साहस का परिचय दिया हो, वह आवेदन करने के लिए पुराना जी.टी. रोड स्थित जिला बाल कल्याण परिषद में संपर्क कर सकते हैं।
जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर ने बताया कि अदम्य साहस का कार्य करने वाले बच्चों के नाम भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली को भेजे जाएंगे तथा महामहिम राष्ट्रपति द्वारा इन बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। राष्टï्रीय बाल पुररूकार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है।
Post A Comment:
0 comments: