दरअसल राजीव कालोनी में पिछले कई दिनों से लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है, साथ ही साथ यहां करीब 60 प्रतिशत घरों में शौचालय नहीं है, नगर निगम द्वारा एक शौचालय बनवाया हुआ है, जहां जाने वाले पानी के कनेक्शन को कुछ दबंग लोगों ने काट दिया, जिसके चलते महिलाओं को यहां शौच करने के लिए अपने घरों से पानी लाने की परेशानी उठानी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि जब वह लोगों की समस्याएं सुनने के लिए यहां आई तो कुछ भाजपा समर्थकों ने उन पर ईट से हमला करने का प्रयास किया, लेकिन वह इस तरह की औछी हरकतों से डरने वाली नहीं है और जनता की समस्याओं को लेकर हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
उन्होंने लोगो की समस्याओं को देखते हुए तुरंत अपनी तरफ से पानी का टैंकर मंगवाया और प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि अगर जल्द ही यहां पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर सरकार के खिलाफ बड़ा जनांदोलन करने से गुरेज नहीं करेगी।
Post A Comment:
0 comments: