फरीदाबाद, 13 जुलाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम सुकृति गोयल ने आज वीरवार को हरियाणा उदय अभियान के तहत आयोजित पौधा वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
सीजेएम सुकृति गोयल ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हमारे तथा हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए आवश्यक है। इसलिए आप सभी किसी न किसी खुशी के अवसर या त्यौहारों पर पौधरोपण करें व उसकी देखभाल करें। उन्होंने आगे कहा कि पेड़-पौधे व आस-पास हरियाली के कारण हमारा वातावरण शुद्ध होगा जोकि हम सभी को स्वस्थ रहने में लाभदायक साबित होगा।
लोगों को पौधारोपण करना चाहिए। प्रकृति को बचाने के लिए यह बेहद जरूरी कार्य है। प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल अपने परिवार के सदस्य की तरह करनी चाहिए।
इस अवसर पर डालसा सचिव एवं सीजेएम सुकृति गोयल, एडवोकेट संजय गुप्ता, एडवोकेट अर्चना गोयल ने एनजीओ, आरडब्लूए, समाजसेवियों के साथ मिलकर शहर में विभिन्न जगहों पर पौधारोपण किया तथा समाज को संदेश दिया।
Post A Comment:
0 comments: