फरीदाबाद - मानसून और तेज बारिश फरीदाबाद पुलिस का रास्ता नहीं रोक पा रही है और पुलिस का चोर बदमाश पकड़ने का सिलसिला जारी है। क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप और उनकी टीम ने कई मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच बार्डर ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसका नाम राजा पुत्र गोपाल निवासी गांव नगला बीच थाना नगला बीच जिला फिरोजाबाद यूपी हाल किराएदार गली नंबर 4 तिकोना मंदिर नियर गयासी की कोठी सेक्टर 91 थाना पल्ला फरीदाबाद का जिसे मुकदमा नंबर 512 दिनांक 8/7/23 धारा 25- 54- 59 आर्म्स एक्ट थाना सूरजकुंड फरीदाबाद के मामले में पकड़ा गया है। इससे एक देसी कट्टा एक जिंदा रौंद कारतूस बरामद की गई है।
एक अन्य मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
1. राजा पुत्र गोपाल निवासी गांव नगला बीच थाना नगला बीच जिला फिरोजाबाद यूपी हाल किराएदार गली नंबर 4 तिकोना मंदिर नियर ग्यासी की कोठी सेक्टर 91 थाना पल्ला फरीदाबाद
2. विनोद पुत्र धर्मेंद्र निवासी मकान नंबर 1069 प्रेम पब्लिक स्कूल के पास दयाल नगर थाना सूरजकुंड फरीदाबाद
इन दोनों पर मुकदमा नंबर 232 दिनांक 8/ 7/23 धारा 379A, 384,34 आईपीसी थाना ओल्ड फरीदाबाद में दर्ज है। इनसे वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद की गई है।
आरोपियों की पूछताछ रिपोर्ट
आरोपी उपरोक्त पते का रहने वाले हैं और आरोपी राजा पु त्र गोपाल जो मुकदमा नंबर 512 दिनांक 8/7/23 धारा 25/54/59 आर्म एक्ट थाना सूरजकुंड फरीदाबाद में गिरफ्तार किया गया और आरोपी राजा के निशानदेही पर आरोपी विनोद पुत्र धर्मेंद्र निवासी दयाल नगर सूरजकुंड फरीदाबाद को पकड़ा और कानूनी कार्रवाई करके गिरफ्तार किया गया दोनों आरोपियों ने एक साथ मोटरसाइकिल पर थाना ओल्ड एरिया में एक लेडीस से फोन छीनने बारे बताया और उसको धमका कर पैसे भी मांग रहे थे अब दोनों आरोपियों को इस मुकदमा में गिरफ्तार किया गया और आज अदालत पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा तफ्तीश जारी है।
Post A Comment:
0 comments: