फरीदाबाद- क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर इंस्पेक्टर संदीप कुमार और उनकी टीम ने राजा नाम के युवक को कट्टे के साथ पकड़ा था और पूंछतांछ के बाद राजा पुत्र गोपाल निवासी गांव नगला बीच थाना नगला बीच जिला फिरोजाबाद ने बताया कि . विनोद पुत्र धर्मेंद्र निवासी मकान नंबर 1069 प्रेम पब्लिक स्कूल के पास दयाल नगर थाना सूरजकुंड फरीदाबाद के साथ मिलकर उसने एक महिला से ओल्ड फरीदाबाद में एक फोन भी छीना था। अब इस मामले में इंस्पेक्टर संदीप ने एक और बड़ा खुलासा किया है जिसमे उन्होंने बताया कि ये महिला को ब्लैकमेल भी कर रहा था।
क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर इंस्पेक्टर संदीप के मुताबिक़ छीने गए फोन में कुछ तस्वीरें थीं जो राजा के हाथ लग गईं और फिर ये महिला को ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने महिला के पति के पास मैसेज भेजा और रूपये मांगने लगा वरना तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देने लगा कि 50 हजार रूपये लेकर मेरी बताई हुई जगह पर आ जाओ वरना तुम्हारी और तुम्हारी पत्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा. साथ में धमकी भी दी कि अगर पैसे लेकर नहीं आये तो अंजाम बहुत बुरा होगा, महिला और उसका पति डर गया था लेकिन फरीदाबाद पर भरोषा किया और लिखित शिकायत दी जिसके बाद क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर ने दोनों को दबोच लिया।
Post A Comment:
0 comments: