फरीदाबाद -श्री श्याम मित्र मंडल एवं सर्वोदय हेल्थ केयर के सौजन्य से तिगांव मैन बाजार के शिव मंदिर में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजनकर्ता श्री श्याम मित्र मंडल के प्रधान अनुज गर्ग, स्वर्णकार समाज तिगांव के प्रधान सचिन वर्मा ने बताया कि शिविर में 200 ग्रामीणों ने जांच कराई। शिविर की शुरुआत जिला पार्षद अनिल पाराशर, सरपंच विक्रम प्रताप नागर, पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल हरियाणा विकास वर्मा, ब्लाक समिति सदस्य जसवंत अधाना, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश वर्मा, पवन नागर, ब्लाक समिति के पूर्व सदस्य तेज सिंह अधाना, रामपाल अधाना, जयकिशन वर्मा, सुरेश मित्तल, राजेंद्र मित्तल, अशोक कौशिक, मनोज पाराशर ने की।
पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल हरियाणा विकास वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य जाँच सेवा का कार्य है जो सभी को जागरूकता के साथ स्वस्थ रखने का संदेश है । सर्वोदय हेल्थ केयर के डा. दीपक, डा. नीतू, इरशाद, रेनू, रीना, विवेक ने ग्रामीणों की शुगर, काेलेस्ट्राल, थायरायड, बीपी की जांच और ईसीजी हुई। ग्रामीणों को स्वस्थ्य रहने के सुझाव भी दिए गए।
Post A Comment:
0 comments: