Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

ADC अपराजिता ने आर्य कन्या सदन का दौरा कर किया निरीक्षण

ADC-APARAJITA-DIPRO-FARIDABAD
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


फरीदाबाद, 24 जुलाई। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने आज सोमवार को अनाथ बच्चों के उत्थान एवं कल्याण को समर्पित सेक्टर-15 स्थित आर्य कन्या सदन का दौरा कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें आर्य कन्या सदन की व्यवस्था संतोषजनक पाई।

अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने आर्य कन्या सदन में बच्चों के रहने, भोजन व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई तथा विद्युत आपूर्ति आदि सुविधाओं की स्थिति सहित अन्य सुख-सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों के विकास लिए आवश्यक सभी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। 

इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने आर्य कन्या सदन में रह रहे बच्चों से वार्तालाप भी किया और उनसे उनकी शिक्षा और उनके रहन-सहन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। आर्य कन्या सदन के दौरे के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने सदन की आवश्यकताओं के बारे में वहां के पदाधिकारियों से भी बातचीत की।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: