Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

SDM त्रिलोक चंद ने 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की

sdm-trilokchand-ballabhgarh-faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

sdm-trilokchand-ballabhgarh-faridabad

बल्लभगढ़, 14 जून। बल्लभगढ़ एसडीएम त्रिलोक चंद ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आगामी 21 जून को अटल पार्क सेक्टर 2 में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सुंदर तरीके से मनाने की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

उन्होंने बताया कि बताया कि आगामी 21 जून को प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को जिला व ब्लाक स्तर हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।

एसडीएम त्रिलोक चंद ने मीटिंग में शहर की जन समस्याओं बारे भी चर्चा की। विशेष तौर पर शहर की साफ सफाई तथा शहर व शहर की मार्किट में जगह-जगह लगने वाले जाम व गंदगी पर नगर निगम के तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था ठीक बनी रहे इस बारे में चर्चा की। उन्होंने कहाकि  सभी ऑटो चालक जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है वह ऑटो चालक अपने-अपने ड्राइविंग लाइसेंस एसडीएम कार्यालय बल्लभगढ़ आकर बनवा सकते हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री के भाई टीपर चंद शर्मा , कार्यकारी अभियंता नगर निगम ओ.पी कर्दम, तहसीलदार भूमिका लांबा, नायब तहसीलदार दिनेश कुमार, आयुष विभाग से डॉक्टर योगेंद्र सरदाना, योगाचार्य जयपाल शास्त्री, पार्षद महावीर सैनी, विनोद गोस्वामी, मंडी सेकेट्री इंदर सिंह, लखन बेनीवाल, हरप्रसाद गौड़, ईश्वर दयाल गोयल, पूर्व पार्षद राजेंद्र अग्रवाल, पारस जैन सहित अन्य कई अधिकारी व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: