श्री शास्त्री ने नगर निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 20 जून तक सरकार के पत्र के अनुसार सफाई व सीवर कर्मचारियों का नियमितीकरण, एलटीसी, बेलदार,माली, ड्राइवर, ट्यूबेलऑपरेटर, मैसन,इलेक्ट्रिशन सफाई व सीवर कर्मचारियों को तेल साबुन देने, एसीपी स्केल देने व अन्य मांगों का समाधान नहीं किया गया तो निगम कर्मचारी 21 जून से हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।
शास्त्री ने कहा कि नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा कुरुक्षेत्र में दो दिवसीय कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगे तथा प्रशिक्षण शिविर के मंच से सरकार की वादाखिलाफी बेरुखी के खिलाफ व हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने सभी प्रकार के ठेकेदारी को समाप्त करने दैनिक वेतन भोगी डीसी रेट में अनुबंधित पार्ट टाइम पार्ट वन वह पार्ट टु कर्मचारियों को पक्का करने नए पद सृजित कर पक्की भर्ती करने डिमिनिशन काडर में डाले गए सभी पदों को बहाल करने वह 29 अक्टूबर 2022 व 5 अप्रैल 2023 को समझौते में मानी गई मांगों के पत्र जारी करने व अन्य मांगो को मनवाने के लिए राज्य संघ राज्यस्तरीय आंदोलन का ऐलान करेगा।
नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि प्रदेश भर में अलग-अलग पालिकाओं, परिषदों, नगर निगमों व अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के आंदोलन चल रहे हैं, लेकिन सरकार व स्थानीय प्रशासन कर्मचारियों के मांग एवं मुद्दों का समाधान करने के लिए गंभीर नहीं। शास्त्री ने गुरुग्राम व पुनहाना सहित दर्जनों शहरों में चल रहे आंदोलन का समर्थन करने का एलान भी किया
Post A Comment:
0 comments: