Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जब तक निगम प्रशासन मांगो का समाधान नहीं करेगा तब तक करेंगे आंदोलन : शास्त्री

NAGAR-PALIKA-KARMCHARI-SANGH-HARYANA
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

NAGAR-PALIKA-KARMCHARI-SANGH-HARYANA

फरीदाबाद सैनिटेशन स्टाफ यूनियन के प्रधान शिवकुमार के नेतृत्व में सफाई निरीक्षक सहित सफाई निरीक्षक सफाई दरोगा सहायक सफाई दरोगा व हाजिरी प्रभारियों समेत 56 सैनिटेशन अधिकारी बैठे  क्रमिक भूख हड़ताल पर भूख हड़ताली कर्मचारियों के समर्थन में भोजन अवकाश के समय जोरदार विरोध सभा भी आयोजित की गई जिस का संचालन सैनिटेशन स्टाफ के सचिव अनिल चंडालिया ने किया इस अवसर पर नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि राज्य उपप्रधान कमला जिला प्रधान दलीप सिंह बोहत सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरचरण खांडिया  आदिउपस्थित रहे सैनिटेशन स्टाफ से जबरन बीडब्ल्यूजी के करवाए जा रहे चालानो पर नाराजगी प्रकट करते हुए बीडब्ल्यूजी के चलान न करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी अधिकारी ने सैनिटेशन स्टाफ के कर्मचारियों के साथ किसी प्रकार की कार्रवाई की तो उसका डटकर विरोध करेंगे और हड़ताल पर चले जाएंगे।

नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री जिला प्रधान दलीप सिंह बोहत  संयुक्त रूप से कहा कि निगम अधिकारी कर्मचारियों को परेशान करना बंद करें और उनकी मांगों का समाधान करने की ओर बढ़े उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों को अभी तक वरिष्ठता के आधार पर वेतन नहीं दिया जा रहा है तथा पूर्व में एआरसी नामक कंपनी द्वारा लगभग 60 कर्मचारियों का कई महीनों का वेतन भी नहीं दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि जब तक हरियाणा सरकार के पत्र के अनुसार सफाई व सीवर कर्मचारियों को नियमित भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नियमित नहीं किया जाएगा तथा पात्र कर्मचारियों को एसीपी का लाभ देने पदोन्नति करने कच्चे व पक्के कर्मचारियों को एलटीसी देने बेलदार माली इलेक्ट्रिशियन ट्यूबल हेल्पर व ड्राइवर मैसन ड्राइवर व अन्य कर्मचारियों को तेल साबुन देने, सफाई कर्मचारियों ड्राइवरों टुबेल ऑपरेटर व अनुबंधित सफाई कर्मचारियों को जूते में वर्दी देने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी प्रकार के आर्थिक लाभ देने सहित अन्य मांगों का जब तक निगम प्रशासन समाधान नहीं करेगा तब तक निगम मुख्यालय पर आंदोलन जारी रहेगा।

आज की क्रमिक भूख हड़ताल में अन्य के इलावा क्रमि नेता राहुल चंडालिया हरवीर रावत गजराज नागर रंगलाल दरोगा विशाल कमल हंस वजीर सिंह मांढी, तथा  रघुवीर चौटाला  मनोज शर्मा शहाबुद्दीन देवी चरण शर्मा रणजीत शुक्ला कृष्ण चंडालिया , सतवीर शास्त्री कुंवर पाल बालगोहर,  शक्ति सिंह, सुरेश ,ललिता, शकुन्तला, कमला, नीतू, रणजीत सुक्ला सहित दर्जनों नेताओ ने भी सम्बोधित किया ।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: