जिलास्तरीय योग दिवस को सफलतापूर्वक मनाने के उद्देश्य से सोमवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में योग दिवस की फाइनल रिहर्सल की गई। योग दिवस की फाइनल रिहर्सल का शुभारंभ डीएसपी विजयपाल ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला आयुष अधिकारी डा. अजीत यादव, योगाचार्य डा. रामजीत, गुरूमेश सहित योग सहायक मौजूद रहे।
योग कार्यक्रम में योगाचार्य डा. रामजीत ने लोगों को विभिन्न योग करवाते हुए क्रमवार उनके लाभ भी बताएं। उन्होंने शिथिलीकरण के अभ्यास ग्रीवा चालन, स्कंध चालन, कटि चालन, घुटना संचालन करवाए। इसके साथ खडे होकर किए जाने वाले आसनों में क्रमश: ताडासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन और बैठकर किए जाने वाले आसनों में भद्रासन, वज्रासन, अद्र्ध उष्टï्रासन, उष्टï्रासन, शशांकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन का अभ्यास करवाया।
वहीं उन्होंने पेट के बाल लेटकर किए जाने वाले आसन मकरासन, भुजंगासन, शलभासन तथा पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसनों में सेतुबंधासन, उत्तानपाद आसन, अद्र्ध हलासन, पवनमुक्तासन, शवासन और बैठकर करने वाले प्राणायाम में कलालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, ध्यान का अभ्यास करवाया। योगाचार्य डा. रामजीत ने सभी को संकल्प-पाठ तथा शांति-पाठ भी करवाया। इस अवसर पर ब्रह्मïकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से बहनजी ममता ने उपस्थिति को मेडिटेशन हिलिंग भी करवाई।
नेताजी सुभाषचं्रद बोस स्टेडियम में जिला प्रशासन और आयुष विभाग द्वारा योग मैराथन का आयोजन भी किया गया। योग मैराथन को डीएसपी विजयपाल तथा जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार व जिला खेल अधिकारी अनिल सैनी बघेल ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। योग मैराथन में शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं अन्य लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
योग मैराथन में प्रतिभागियों ने करो योग-रहो निरोग के बैनर व स्लोगन से आमजन मानस को योग का संदेश दिया। योग मैराथन नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम से प्रारंभ होकर आगरा चौक, पुराना सोहना मोड, प्रेमजीवन हॉस्पिटल, पंचवटी चौक होते हुए राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बाल पलवल में संपन्न हुई।
इस मौके पर डीएसपी विजयपाल ने उपस्थित प्रतिभागियों एवं अन्य सभी को नशा मुक्ति, साइबर क्राइम, ट्रैफिक नियमों का पालन और पर्यावरण सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। आयुष विभाग द्वारा मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट दी गई।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डा. रामजीत ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया और आगामी 21 जून को आयोजित किए जाने वाले जिलास्तरीय योग दिवस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वïान भी किया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत, डीपीई राजवीर, जसवीर तेवतिया, आयुष विभाग से डा. संजीव तोमर, डा. प्रवीण गोयल, डा. सूरजभान, डा. मौहम्मद इरफान उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: