जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव कुनाल गर्ग ने फरीदाबाद जेल में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव श्री कुणाल गर्ग ने फरीदाबाद जेल के अंदर लोक अदालत लगाई। लोक अदालत में 21 मामलों पर सुनवाई की गई।
जिसमें मजिस्ट्रेट द्वारा पांच कैदियों को उनकी कटी - कटी सजा पर रिहा किया गया किया। मजिस्ट्रेट साहब ने जेल के अंदर कैदियों को कानूनी जानकारी दी वह विधिक सहायता के बारे में भी बताया।
इसके अलावा इसके अलावा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा अनाथालय आंचल छाया अनाथालय मैं औचक निरीक्षण भी किया गया जिसमें माननीय मजिस्ट्रेट ने वहां मौजूद बच्चों व बुजुर्गों से मिले और उनके द्वारा जारी सुविधाओं के बारे में विचार विमर्श किया और उन्होंने अनाथालय के अध्यक्ष आनंद भिक्षु से बच्चों व बुजुर्गों के लिए जारी सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली और उनके बेहतरी के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए। सहायक अधिवक्ता प्राधिकरण पिंकी शर्मा, सहायक अधिवक्ता प्राधिकरण अमित कुमार जेल सुपरिटेंडेंट सतेंद्र कुमार गौदारा व क्लर्क गगनदीप जेल के अंदर मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: