पलवल, 13 जून। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 9 वां अंतरराष्टï्रीय योग दिवस आगामी 21 जून को आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष के योग दिवस का थीम हर घर आंगन योग निर्धारित किया गया है। इन दिन जिलास्तरीय योग दिवस का कार्यक्रम स्थानीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में आयोजित किया जाएगा, वहीं खंड स्तर पर भी योग दिवस मनाया जाएगा।
योग दिवस के आयोजन से पूर्व सभी तैयांरियां पूर्ण कर ली जाएं। इसके अलावा 21 जून को जिलास्तरीय व खंड स्तर पर आयोजित होने वाले योग कार्यक्रमों में निरोगी हरियाणा योजना के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जाएं। उपायुक्त नेहा सिंह मंगलवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में जिलास्तरीय योग दिवस के सफल आयोजन के संबंध में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहीं थी। उन्होंने कहा कि योग दिवस के संदर्भ में आयोजन स्थल पर सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों जैसे- साफ-सफाई, यातायात संचालन, झंडे, एम्बुलेंस, बॉयोटॉयलेट, पेयजल, जलपान, आदि को समय से पहले पूर्ण कर लें।
डीसी नेहा सिंह ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, गांव के सरपंच, आंगनवाडी वर्कर्स, आशा वर्कर्स सभी योग प्रशिक्षणों का हिस्सा बनकर आयोजन को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने जिलावासियों से भी आह्वïान किया कि वे भी इन योग प्रशिक्षणों में भाग लेकर योग को अपने जीवन में अपनाएं।
उन्होंने कहा कि आमजन योग दिवस के उपलक्ष में आगामी 19 जून को जिलास्तर पर आयोजित की जाने वाली मैराथन में जरूर भाग लें। उन्होंने कहा कि इसमें शिक्षा विभाग व खेल विभाग की सहभागिता भी अत्यंत जरूरी है। डीसी नेहा सिंह ने आयुष अधिकारियों से आयुष्ग्राम, योग प्रशिक्षण, मैराथन के रूट आदि निर्धारण के संबंध में समीक्षा की। योग दिवस कार्यक्रम प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
बैठक में जिलास्तरीय योग दिवस के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार, एसडीएम शशि वसुंधरा, एसडीएम रणवीर सिंह, डीएसपी विजयपाल, डीटीपी देवेंद्र नैन, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, डीएफएससी राजेश, सिविल सर्जन डा. लोकवीर, जिला आयुष अधिकारी डा. अजीत यादव, वरिष्ठï आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव तोमर, डा. मौहम्मद इरफान, डीआईओ डी.पी. कुलश्रेष्ठï, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव सहित महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, पब्लिक हैल्थ व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: