फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार उत्तरा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अली हुसैन और आदित्य उर्फ कालू का नाम शामिल है। आरोपी अली हुसैन मूल रूप से नेब सराय दिल्ली का हाल खेड़ी पुल के पास का रहने वाला है तथा आरोपी आदित्य उर्फ कालू मूल रूप से राजस्थान के कुचामन जिले के गांव भावता का तथा वर्तमान में नेब सराय दिल्ली का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना बीपीटीपी के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से पूछताछ में लैपटॉप DELL, चार्जर व माउस,2 फोन VIVO, MI , बड़ा स्पीकर, माइक छोटा स्पीकर ,हेड फ़ोन,3 नेक बैंड,इयर बड्स, मोबाइल चार्जर , एक हतोड़ा बरामद किए गए हैं। आरोपियों से थाना बीपीटीपी के एक अन्य चोरी के मामले को सुलझाया गया है जिसमें आरोपियों से ₹2000 नगद बरामद किए गए हैं। दोनो आरोपी नशे के आदि है। आरोपी अली हुसैन पर चोरी के मुकदमे दिल्ली और फ़रीदाबाद में दर्ज है , आरोपी अली हुसैन फरीदाबाद में चोरी की वारदात को आदित्य के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
Post A Comment:
0 comments: