Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पुलिस की परिक्षा लेने सेक्टर 16 चौकी पहुंचे 2 IAS

2-IAS-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद: आईएएस की ट्रेनिंग कर रहे दो अधिकारी कल फरीदाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली की जांच करने पुलिस चौकी सेक्टर 16 पहुंचे जहां पर उन्होंने पीड़ित बनकर अपनी शिकायत दी जिसपर की गई थाना प्रभारी सेक्टर 17 और उनकी टीम द्वारा की गई कार्रवाई से दोनों आईएएस अधिकारी अति संतुष्ट हुए और पुलिस कार्यों की प्रशंसा की।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि कल शाम करीब 4:30 बजे सोनू भाटी और लक्षित नाम के दो नवयुवक पुलिस चौकी सेक्टर 16 पहुंचे थे जिन्होंने बताया कि वह अंबाला के निवासी है। वह सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन फुटओवर ब्रिज से EF3 मॉल में फिल्म देखने जा जा रहे थे कि रास्ते में सीएनजी पंप के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उनका आईफोन 12 मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए। 

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार ने हेलमेट पहन रखा था और नंबर प्लेट मोड़ रखी थी इसलिए वह उनकी पहचान नहीं कर पाए। पीड़ित ने डायल 112 नंबर पर फोन किया तो पुलिस गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची जो उन्हें लेकर पुलिस चौकी सेक्टर 16 आ गई जहां पर आकर दोनों युवकों ने अपनी शिकायत बताई। 

पुलिस चौकी की टीम ने शिकायत सुनते ही बिना देरी किए इसकी कंट्रोल रूम में स्नेचर को पकड़ने के लिए वीटी करवाई तथा उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिसके पश्चात सेक्टर 17 थाना एसआई धनप्रकाश व सेक्टर 16 चौकी प्रभारी एसआई उमेद सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखकर सेक्टर 20A में स्मार्ट सिटी के कार्यालय पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें आरोपियों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। 


इसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा सोनू भाटी से लिखित शिकायत देने के लिए कहा जिसपर लिखित शिकायत देने के पश्चात मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी कि नवयुगको ने बताया कि वह आईएएस ऑफिसर हैं और अभी ट्रेनिंग कर रहे हैं।

 उन्होंने बताया कि वह फरीदाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली की जांच करना चाहते थे इसलिए उन्होंने पीड़ित बनकर यह शिकायत दी जिस पर पुलिस टीम ने तत्परता और सूझबूझ से कार्रवाई करते हुए उनकी दी गई शिकायत का उचित समाधान निकालने का प्रयास किया जिससे वह बहुत संतुष्ट हैं और उन्होंने पूरी पुलिस टीम को इसके लिए शाबाशी दी। दोनों अधिकारियों ने यह बात डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ को बताई और अपना फीडबैक दिया जिस पर डीसीपी अत्यंत प्रसन्न हुईं और अपनी टीम की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें इसी प्रकार देश सेवा के लिए कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: