Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

19 मई को नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन करेंगे बड़ा आंदोलन : नरेश कुमार शास्त्री

nagar-palika-karmachari-sangh-faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

nagar-palika-karmachari-sangh-faridabad

फरीदाबाद 17 मई। नगर निगम प्रशासन द्वारा हरियाणा सरकार के आदेशों के बाद भी सफाई कर्मचारियों व सीवर मैनो को नियमित भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नियमित नियुक्ति करने, वर्दी देने, एलटीसी देने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम पर कर्मचारियों के अनुभव दर्ज करने, सफाई कर्मचारी व सीवर मैनो की भांति बेलदार, मैसन, रोड़ मेट, इलेक्ट्रिशियन, ड्राइवर, ट्यूबल  हेल्पर, मालीयो को भी तेल साबुन देने, जूनियर इंजीनियर, प्रोग्रामर आदि की वेतन विसंगतियां दूर की जाएं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करने , समान काम समान वेतन देने आकाश क्लर्क व हेमन्त त्यागी जूनियर इंजीनियर को बहाल करो व एसीपी का लाभ देने की मांग को लेकर नगर निगम कर्मचारियों ने  आज भोजन अवकाश के समय छटवें दिन भी गेट मीटिंग  की। 

अब ये कर्मचारी 19 मई को भी निगम मुख्यालय पर गेट मीटिंग का क्रम जारी रखेंगे। संघ के राज्य व्यापी आन्दोलन के तहत कल 19 मि को विधायक सीमा तिरखा व नीरज शर्मा के आवास पर प्रातः 6 बजे थाली व ताली बजाकर कुम्भकर्णी नींद से जगायेंगे तथा  ज्ञापन भी देंगे  आज की गेट मीटिंग एवं प्रदर्शन की अध्यक्षता नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरचरण खांडिया ने की तथा मंच का संचालन कृष्ण चंडालिया ने किया। 

मीटिंग में नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, उपप्रधान कमला उप महासचिव सुनील चंडालिया, राज्य सचिव अनूप चिंडालिया राज्य महिला सब कमेटी की नेता सुरेश व ललिता देवी भी उपस्थित रहे।


संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहां की निगम प्रशासन कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं सरकार  6 जनवरी को रिक्त पदों पर नियमित भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अनुबंधित सफाई कर्मचारी एवं सीवर मैनो को भर्ती करने का पत्र जारी कर दिया था लेकिन निगम अधिकारी सरकार के आदेशों को लागू न करके कर्मचारियों को आंदोलन के लिए भड़का रहे हैं। 

निगमायुक्त से तीन दौर की हुई वार्ताओं में उक्त मांगों पर सहमति बन चुकी है, लेकिन आज तक इन मांगो का समाधान निगम प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है। इसलिए अब निगम मुख्यालय पर कर्मचारियों नेअनिश्चित कालीन आंदोलन करने का मन बना लिया है।निगम कर्मचारियों ने एलान किया कि सरकार द्वारा जारी किए गए पत्रों को लागू करवाने व अन्य मांगों को लागू होने तक निगम कर्मचारी आंदोलन चलाएंगे।

आज के प्रदर्शन एवं  मीटिंग में अन्य के इलावा कर्मी नेता जिला  कार्यकारी प्रधान सुदेश कुमार, अनिल चिंडालिया, रंजीत शुक्ला, देवी चरण शर्मा, मनोज शर्मा रामरतन कदम महेश शर्मा राकेश चंडालिया, महेंद्र कुड़िया, रघुवीर चौटाला, राजकुमार डबगोहर, साजन खांडिया, मनोज बालगोहर,  कमलेश, सत्तो, कमला राजवती, नीतू, आदि भी उपस्थित थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: