अब ये कर्मचारी 19 मई को भी निगम मुख्यालय पर गेट मीटिंग का क्रम जारी रखेंगे। संघ के राज्य व्यापी आन्दोलन के तहत कल 19 मि को विधायक सीमा तिरखा व नीरज शर्मा के आवास पर प्रातः 6 बजे थाली व ताली बजाकर कुम्भकर्णी नींद से जगायेंगे तथा ज्ञापन भी देंगे आज की गेट मीटिंग एवं प्रदर्शन की अध्यक्षता नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरचरण खांडिया ने की तथा मंच का संचालन कृष्ण चंडालिया ने किया।
मीटिंग में नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, उपप्रधान कमला उप महासचिव सुनील चंडालिया, राज्य सचिव अनूप चिंडालिया राज्य महिला सब कमेटी की नेता सुरेश व ललिता देवी भी उपस्थित रहे।
निगमायुक्त से तीन दौर की हुई वार्ताओं में उक्त मांगों पर सहमति बन चुकी है, लेकिन आज तक इन मांगो का समाधान निगम प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है। इसलिए अब निगम मुख्यालय पर कर्मचारियों नेअनिश्चित कालीन आंदोलन करने का मन बना लिया है।निगम कर्मचारियों ने एलान किया कि सरकार द्वारा जारी किए गए पत्रों को लागू करवाने व अन्य मांगों को लागू होने तक निगम कर्मचारी आंदोलन चलाएंगे।
आज के प्रदर्शन एवं मीटिंग में अन्य के इलावा कर्मी नेता जिला कार्यकारी प्रधान सुदेश कुमार, अनिल चिंडालिया, रंजीत शुक्ला, देवी चरण शर्मा, मनोज शर्मा रामरतन कदम महेश शर्मा राकेश चंडालिया, महेंद्र कुड़िया, रघुवीर चौटाला, राजकुमार डबगोहर, साजन खांडिया, मनोज बालगोहर, कमलेश, सत्तो, कमला राजवती, नीतू, आदि भी उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: