बल्लभगढ़,12 मई। प्रदेश के परिवहन एवं खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ विधान सभा क्षेत्र चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है। बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र में बिजली, पानी, सिवरेज व्यव्स्था तथा पार्को के सौन्दर्यकरण, दूधिया रोशनी की लाइटिंग सहित शिक्षा, चिकित्सा सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज शुक्रवार को बल्लभगढ़ वासियों को करीब 45 लाख की लागत से होने वाले कार्य की सौगात देने के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सेक्टर-64 की मुख्य एंट्री से जेवर एयरपोर्ट जाने वाले हाईवे से लोग जुड़ेंगे। वहीं सेक्टर-64 सहित अन्य कई सेक्टरों के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आगामी 6 महीनो में लगभग 5 करोड़ रूपये की धनराशि की लागत से किए जाएंगे।
सेक्टर-62, सेक्टर-64 और सेक्टर-65 की सड़कों का नवीनीकरण का कार्य जल्द पूरा होगा। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर-64 के एंट्री पर ही खड़े होकर सेक्टर वासियों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि बिजली, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं में कोई कमी नही आने दी जाएगी।
इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एक्सईएन अजीत सिंह, पारस जैन, प्रताप भाटी, योगेश शर्मा, जितेंद्र बंसल, मुनेश नरवाल, सुषमा यादव, प्रेम राज, कप्तान, धर्मवीर मोर, मांगेराम पंवार, कुलदीप मालिक सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: