फरीदाबाद- फरीदाबाद की एक और बेटी ने शहर का नाम रोशन किया है। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में 13 मई को आयोजित हुई 38 वी हरियाणा राज्य कन्या तीरंदाजी प्रतियोगिता में शहर की तान्या चंदीला ने 2 सिल्वर व 1 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।
तान्या चंदीला ने अंडर 14 आयु वर्ग के कंपाउंड इवेंट के व्यक्तिगत मुकाबले में सिल्वर मेडल के साथ-साथ टीम इवेंट में भी सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। अंडर 17 आयु वर्ग के टीम इवेंट में भी एक ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर अपने गांव फतेहपुर चंदीला के साथ शहर का नाम भी रोशन किया है।
तान्या गांव साहूपुरा में स्थित परशुराम तीरंदाजी अकादमी में कोच सोनू सिंह की देखरेख में तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। तान्या की सफलता के पीछे उनके दादाजी राजेंद्र चंदीला ( यामाहा मोटर से सेवानिवृत्त का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
Post A Comment:
0 comments: